पाकिस्तान की रहने वाली एक महिला को दुल्हन बननें का इतना शौक है कि ये हर शुक्रवार के दिन दुल्हन बन जाती है। लाहौर के पंजाब प्रांत की रहने वाली हीरा जीशान 42 साल की हैं। हीरा जीशान के अनुसार वो पिछले 16 साल से हर शुक्रवार को सोलह श्रृंगार कर दुल्हन की तरह सजती हैं। जब हीरा से ऐसा करने की वजह पूछी गई तो इन्होंने बेहद ही दुख भरी कहानी सुनाई।
#Weirdnews #Amazingnews #Ajabgajab